हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना के बीच पटरी पर लौट रही व्यवस्था, HPU में जल्द भरे जाएंगे लेक्चरर के पद

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास और माइक्रोबायोलॉजी के लिए सहायक आचार्य, सह-आचार्य और आचार्य के पदों के लिए जल्द साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 1, 2021, 5:25 PM IST

शिमलाः कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ शिक्षा का क्षेत्र अनलॉक के बीच धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इतिहास और माइक्रोबायोलॉजी के लिए सहायक आचार्य, सह-आचार्य और आचार्य के पदों के लिए जल्द साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे.

2-3 में वेबसाइट पर अपलोड होगी जानकारी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अरविंद कालिया ने बताया कि जल्द ही इन पदों पर विश्वविद्यालय की ओर से साक्षात्कार आयोजित करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिसंबर 2019 और दिसंबर 2020 में विज्ञापित किए गए इन पदों के लिए छंटनी समिति ने प्रत्येक उम्मीदवार को अंक देकर 2 से 3 दिनों के भीतर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा.

ऐसे ले सकते हैं जानकारी

ऐसे ले सकते हैं जानकारी उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर इसे देख सकेंगे. उम्मीदवारों को इसके लिए www.recruitment.hpushimla.in पर लॉग इन करना होगा. 7, 8 और 9 जून को पूछताछ कर सकते हैं.

प्रोफेसर अरविंद कालिया ने बताया कि उम्मीदवार अपने अंक वेबसाइट पर देख सकेंगे. उम्मीदवार 7, 8 और 9 जून को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निजी रूप से भर्ती शाखा में आकर भी अंक संबंधी पूछताछ कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय में छंटनी समिति करेगी समस्या का समाधान

प्रो. कालिया कहा कि उम्मीदवार से फोन, ई-मेल, व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से बात नहीं होगी और ना ही किसी समस्या का हल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आवेदकों को स्वयं विश्वविद्यालय आकर छंटनी समिति के सामने अपनी समस्या का समाधान करना होगा.

ये भी पढ़ेंःप्रदेश में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत, 4 हुआ मरने वालों का आंकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details