हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम कैबिनेट की बैठक, विभिन्न विभागों में रिक्त पद भरने को मिल सकती है मंजूरी

जयराम कैबिनेट की बैठक प्रदेश में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी दी जा सकती (himachal pradesh cabinet meeting) है. इसके अलावा शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को भी हरी झंडी दिखाई जा (cabinet meeting in shimla ) सकती है.

cabinet meeting in shimla
जयराम कैबिनेट की बैठक आज

By

Published : Mar 14, 2022, 9:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2022, 11:54 AM IST

शिमला:दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट की बैठक (himachal pradesh cabinet meeting) सचिवालय में हो रही है. कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जा (cabinet meeting in shimla ) सकती है.

सुबह 10 बजे सचिवालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में इन दोनों विधेयक ड्राफ्ट को कानून बनाने के लिए सरकार सोमवार को ही विधानसभा के पटल पर मंजूरी के लिए रख सकती है. शहरी रोजगार गारंटी योजना में युवाओं को 120 दिन का रोजगार, जबकि स्लम डवेलर्ज में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाना (CM Jairam Thakur cabinet meeting) है. शहरी विकास विभाग की ओर से इन दोनों विधेयकों को सरकार के पास भेजा गया है.

शहरी क्षेत्रों में रहने वाले इन बेरोजगार युवाओं से साफ-सफाई, डंगों का निर्माण व अन्य कार्य कराए जाते हैं. वहीं प्रदेश में हजारों की संख्या में लोग झुग्गी-झोपड़ियों में रहते हैं. इनको झुग्गी-झोपड़ियों का मालिकाना हक दिया जाना है. इसके अलावा आबकारी नीति का ड्राफ्ट भी तैयार है.

ये भी पढ़ें: Weather Update of Himachal: मैदानी राज्यों में बढ़ने लगा गर्मी का सितम, जानें हिमाचल का हाल

Last Updated : Mar 14, 2022, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details