शिमला:दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की कैबिनेट की बैठक (himachal pradesh cabinet meeting) सचिवालय में हो रही है. कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा शहरी रोजगार गारंटी योजना और स्लम डवेलर्ज विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी जा (cabinet meeting in shimla ) सकती है.
सुबह 10 बजे सचिवालय में होने वाली कैबिनेट बैठक में इन दोनों विधेयक ड्राफ्ट को कानून बनाने के लिए सरकार सोमवार को ही विधानसभा के पटल पर मंजूरी के लिए रख सकती है. शहरी रोजगार गारंटी योजना में युवाओं को 120 दिन का रोजगार, जबकि स्लम डवेलर्ज में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाना (CM Jairam Thakur cabinet meeting) है. शहरी विकास विभाग की ओर से इन दोनों विधेयकों को सरकार के पास भेजा गया है.