शिमला: मैट्रिक के बाद तीन साल का सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने वाले प्रार्थी को हाईकोर्ट ने राहत दी है. हाईकोर्ट ने प्रार्थी को पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए कंसीडर करने के आदेश ( civil engineering diploma equivalent to plus two) दिए हैं. प्रार्थी अमन शर्मा ने दसवीं के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल की अवधि का डिप्लोमा किया था. पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती (police constable recruitment) के न्यूनतम दस जमा दो पास होना जरूरी है.
दरअसल अमन शर्मा के तीन साल के डिप्लोमा को दस जमा दो यानी प्लस टू के समकक्ष नहीं माना जा रहा था. इस पर प्रार्थी ने हाईकोर्ट की शरण ली. हाईकोर्ट ने मैट्रिक के बाद 3 वर्ष के सिविल इंजीनियर के डिप्लोमा कोर्स को 10+2 कला (वर्ग) के समकक्ष मानते हुए प्रार्थी को कॉन्स्टेबल के पद के लिए कंसीडर करने के आदेश जारी किए. हाईकोर्ट की न्यायधीश सबीना व न्यायधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ ने अमन शर्मा की याचिका को स्वीकार करते हुए यह आदेश पारित किए. याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार राज्य सरकार ने पुलिस विभाग ने 1243 पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था.