शिमलाःहिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस ने फिर से पांव पसारना शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को ही प्रदेश में चार नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को अपने वीडियो संदेश में जानकारी देते हुए हिमाचल डीजीपी सीताराम मरडी ने कहा कि प्रदेश में अभी 9 मामले उपचाराधीन हैं.
डीजीपी ने कहा कि अब कोरोना का दूसरा वॉर शुरू हुआ है, अब बाहर से लोग आने लगे हैं. उनका कहना था कि कुछ लोग क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे हैं. जिससे खतरा ज्यादा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि बाहर से आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो क्वारंटाइन की अवहेलना कर रहे हैं.
ऐसे में ये लोग बाहर घूम रहे हैं और अन्य लोगों के संपर्क में आ रहे हैं. डीजीपी ने कहा कि ऐसे लोग जो नियमों की अवहेलना कर रहे या करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि बाहर से हिमाचल आने वालों सभी लोगों से आग्रह है कि वह होम क्वारंटाइन का उल्लंघन न करें. उन्होंने कहा कि जिला ऊना में एक दंपत्ति मोगा से आया और उन्हें जब क्वारंटाइन किया गया तो उन्होंने इसका उल्लंघन किया.
वहीं, बिलासपुर में दिल्ली से आए लोगों ने क्वारंटाइन का उलंघन किया है, जिनके खिलाफ अब कर्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीजीपी ने कहा कि ये नियम सरकार ने बीमारी से बचने और बचाने के लिए बनाया है, हमें इसका पालन करना है.