शिमला: 8 जून को भाजपा में शामिल हुए दोनों निर्दलीय विधायकों की सदस्यता पर एक बार फिर खतरा मंडराता नजर आ रहा है. कांग्रेस विधायक दल ने (Himachal Congress Legislature Party) नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में विधानसभा सचिव के समक्ष याचिका दायर की. इससे पहले भी कांग्रेस विधायक दल की ओर से विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार को शिकायत पत्र दिया जा चुका है, लेकिन इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि दोनों निर्दलीय विधायकों ने भाजपा में शामिल होकर नियमों का उल्लंघन किया है. क्षेत्र की जनता ने उन्हें निर्दलीय विधायक के तौर पर जीता कर भेजा, लेकिन उन्होंने जनता के साथ धोखा किया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इससे पहले भी वह विधानसभा अध्यक्ष को भी शिकायत पत्र दे चुके हैं. उस शिकायत पत्र को भी याचिका के तौर पर लिया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अब विधानसभा सचिव के समक्ष याचिका दायर की गई है. कांग्रेस विधायक दल ने मांग की है कि दोनों विधायकों की सदस्यता जल्द से जल्द रद्द की जाए. उन्होंने कहा कि दोनों विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में भी वोट डाला. जबकि दोनों की सदस्यता पर प्रश्नचिन्ह पहले खड़ा कर दिया गया था.