शिमलाःहिमाचल कैबिनेट की बैठक 5 जनवरी को प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में जारी पाबंदियों पर भी विचार किया जा सकता है.
खासकर सामूहिक आयोजनों में 50 लोगों के इकट्ठा होने की संख्या को भी बढ़ाया जा सकता है. कैबिनेट की बैठक में कोरोना संक्रमण रोकने और अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था पर भी चर्चा की जा सकती है.
पंचायत चुनावों को लेकर भी प्रदेश कैबिनेट में चर्चा हो सकती है. चुनावों के प्रचार प्रसार के लिए प्रत्याशियों का घर-घर जाना और इससे कोरोना संक्रमण के ज्यादा फैलने की आशंका बनी हुई है. ऐसे में क्या कुछ और पाबंदियां नियमों के तहत लगाई जा सकती हैं, इस पर भी कैबिनेट विचार कर सकती है.