शिमलाः डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश वासियों के लिए अपनी ओर से 2.5 लाख मास्क भिजवाए हैं जो कि 18 मई को शिमला पहुंच रहे है. डॉ. बिंदल ने इसके लिए प्रदेशवासियों की ओर से जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया.
वहीं, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बीजेपी महिला मोर्चा हिमाचल प्रदेश की 100 कार्यकर्ताओं से वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बातचीत करते हुए उन्हें 21 लाख 17 हजार 900 फेस मास्क बनाने के लिए बधाई दी.
वीडियो कांफ्रेस में बोलते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि कोरोना संकट से जूझता हुआ देश व हिमाचल प्रदेश 3 लॉकडाउन पूरे कर चुका है और चौथा लॉकडाउन 18 मई से शुरू होने वाला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का 20 मार्च से 17 मई तक का सफर प्रदेशवासियों के लिए अनेक प्रकार के कष्टों से भरा रहा.
डॉ. बिंदल ने कहा कि हर दिन रोटी कमा कर खाने वालों के लिए, किसान, बागवान, रेहड़ी-फड़ी वाले, छोटा दुकानदार, मजदूर सभी के लिए बहुत सी परेशानियां लेकर आया. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हिमाचलवासियों ने जिस धैर्य का परिचय दिया, कफर्यू की अनुपालना की, वे बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं.