शिमला:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजधानी दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन करीब 25 दिनों से जारी है. सरकार के साथ कई दौर की वार्ता बेनतीजा रही है और किसान मानने को तैयार नहीं है. किसान केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
कृषि कानून का समर्थन
वहीं, हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कृषि कानून का समर्थन करते हुए इसे किसानों के हित में बताया है. संजय टंडन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों के हित में फैसले ले रही है. किसानों का योगदान देश की आर्थिक को मजबूत करने में बहुत ही महत्वपूर्ण है.
संजय टंडन, सह प्रभारी, हिमाचल बीजेपी किसानों के लिए पीएम ने की खास व्यवस्था
संजय टंडन ने कहा कि पीएम मोदी ने किसानों के लिए एक खास व्यवस्था की है. पीएम मोदी खुद गांव से आते हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी किसानों के खिलाफ कोई काम नहीं कर सकते हैं. किसानों के लिए फसल की बीमा योजना केंद्र की मोदी सरकार लेकर आई. इस योजना से किसानों का काफी फायदा हुआ है. एमएसपी के बारे में सरकार ने सही जानकारी दी है. इस पर भ्रम फैलाया जा रहा है. देश में मंडियां रहेंगी और किसान किसी भी मंडी में अपनी फसल को बेच सकते हैं.
संजय टंडन, सह प्रभारी, हिमाचल बीजेपी कृषि कानून से किसानों का होगा भला
प्रदेश बीजेपी के सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि 'वन कंट्री वन मार्केट' लाने का अगर प्रावधान किसी ने किया है तो वो केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. इससे सब लोगों को फायदा होगा. ये किसानों के हित में है. कृषि कानून पर सरकार ने एक-एक चीज की स्पष्टीकरण कर दी है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने बारिकयों से सब चीजों को बताया है. जो भी हो रहा है वो किसानों के लिए है. इसमें किसानों का ही भला होगा.
ये भी पढ़ें: विधायक विक्रमादित्य सिंह का जयराम सरकार पर हमला, बोले: किस काम के लिए करें सरकार की प्रशंसा