हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते प्रदेश में अलर्ट, चौकसी बरतने के आदेश

पुलवामा हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. भारत की एयर स्ट्राइक बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालत हो गए हैं. बुधवार को हिमाचल के तीनों हवाई अड्डों से कुछ देर के लिए उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है.

By

Published : Feb 28, 2019, 5:50 PM IST

शिमला: पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. तनाव के चलते दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, समेत सरहदी इलाकों में अलर्ट घोषित किया गया है. हिमाचल प्रदेश में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलर्ट घोषित किया गया है.

हिमाचल की कोई भी सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती है, लेकिन हिमाचल प्रदेश में 345 किमी का इलाका चीन की सीमा से जुड़ा हुआ है. यहां पर सेना पहले से ही तैनात है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के चलते दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं, सेनाओं की छावनियों, पॉवर प्रोजेक्ट्स, प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों और शिमला में विशेष अलर्ट जारी किया है.

सीएम जयराम ठाकुर
सीजय राम ठाकुर ने कहा कि पूरे देश के साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी महत्वपूर्ण स्थानों पर अलर्ट जारी किया गया है. खासकर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. सभी उपायुक्तों और पुलिस अधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं.


अधिकारियों को कहा गया है कि प्रदेश में किसी प्रकार की घटना न हो इसलिए सभी एतिहाती उपाय किया जाएं. इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने को भी कहा गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही हालात सामान्य हो जाएंगे

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details