शिमला:देश की राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास शुक्रवार शाम को हुए बम धमाके के बाद हिमाचल प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है. उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाओं पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए हैं.
पूरे राज्य में अलर्ट
पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल में पुलिस पहले से ही अलर्ट है, लेकिन दिल्ली बम धमाके के बाद और चौकसी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. उन्होंने सभी बस अड्डों, पब्लिक स्थानों पर अलर्ट जारी कर दिया है.
ये भी पढ़े:-हिमाचल में शुक्रवार को कोरोना के 44 नए मामले, एक्टिव केस 343