शिमला:आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर तिरंगा कार्यक्रमहिमाचल में 9 से 15 अगस्त तक चलेगा. भाजपा इस कार्यक्रम में तेजी लाने की भूमिका निभाएगी. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra in shimla) ने वीरवार को शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर (Shimla BJP Headquarters Deepkamal chakkar) में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर आयोजित पार्टी बैठक के दौरान कही. इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रतन पाल सिंह ने की.
15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम, 17 लाख घरों पर लहराएगा तिरंगा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत घर तिरंगा कार्यक्रम हिमाचल में 9 से 15 अगस्त तक चलेगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra in shimla) ने वीरवार को शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल चक्कर (Shimla BJP Headquarters Deepkamal chakkar) पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें टिप्स भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...
रतन पाल सिंह हिमाचल प्रदेश में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के संयोजक भी हैं. बैठक के दौरान सबित पात्रा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के बुहत करीब है और यह कार्यक्रम केंद्र की ओर से सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में 17 लाख घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. इसके साथ ही प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी. उन्होंने आम जनता से भी उनके घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की सामूहिक अपील की है.
इस दौरान संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराया. उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा. बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य और धनेश्वरी ठाकुर भी मौजूद रहे.