हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Apr 26, 2020, 8:26 PM IST

ETV Bharat / city

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और सीएम जयराम ने दी प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया की शुभकामनाएं

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सहित सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया त्योहार के अवसर पर शुभकामनाएं दी.

Governor and CM greet people on Akshaya Tritiya
राज्यपाल और सीएम ने प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया पर शुभकामनाएं दी

शिमलाःराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सहित सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को अक्षय-तृतीया त्योहार के अवसर पर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार आशा, खुशहाली, उल्लास और सफलता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत सभी लोग घर पर रहकर ही इस त्यौहार को मनाएं.

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ‘अक्षय’ हमें इस महामारी से लड़ने की हिम्मत प्रदान करें. दत्तात्रेय ने कहा कि आज महान दार्शनिक और समाज सुधारक भगवान बसवेश्वर की जयंती भी है. उन्होंने कहा कि हमें उनकी शिक्षाओं का पालन करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलने की शपथ लेनी चाहिए.

राज्यपाल ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ देखने के उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने प्रेरणादायक संदेश से देशवासियों में कोविड-19 से लड़ने का आत्मविश्वास जागृत किया है, साथ ही इस चुनौती से लड़ने में दिए गए योगदान के लिए देशवासियों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की आशा के अनुरूप हिमाचलवासी भी इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में सही मार्ग पर एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि यह समय नए परिवर्तनों की शुरूआत है और अपनी आदतें बदलकर हम शीघ्र ही इस संकट की घड़ी से अवश्य बाहर निकलेंगे.

ये भी पढ़ें:मोदी को आई हिमाचली दोस्त की याद...पहले पूछा हालचाल फिर लिया कोरोना का फीडबैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details