शिमला: जिला के उपमंडल ठियोग में नगर परिषद द्वारा शहर का कूड़ा श्मशान घाट में फेंकने पर स्थानीय लोगों ने नगर परिषद की अध्यक्षा और पार्षदों का घेराव किया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.
नगर परिषद ठियोग को श्मशान घाट में कूड़ा फेंकना पड़ा मंहगा, स्थानीय जनता के साथ हुई झड़प
शिमला के उपमंडल ठियोग में नगर परिषद द्वारा श्मशान घाट में कूड़ा फेंकने के मामले को लेकर नगर परिषद अधिकारियों और स्थानीय जनता के बीच झड़प हुई है. मामला इस हद तक बढ़ गया कि नगर परिषद अध्यक्षा सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
नगर परिषद अध्यक्षा और स्थानीय निवासी
ये भी पढ़ें:पंचायत उपप्रधान पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से उक्त स्थान पर आने की मांग की, जिसके चलते नगर परिषद अध्यक्षा वंदना सूद सहित तमाम नगर परिषद अधिकारी उक्त स्थान पर पहुंचे. इस दौरान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और स्थानीय जनता सहित नगर परिषद के कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई. दोनों पक्षों में नोकझोंक इतनी ज्यादा बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी.