हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में 4 और कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, जिला में एक्टिव केस हुए 88

जिले में नए मामले आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. शहर में कई ऑफिस और इलाके भी सील कर दिए गए है. विश्वविद्यालय का एमबीए विभाग, रेलवे बिल्डिंग का आयकर भवन, टुटू इलाके, भराड़ी के कुछ इलाके एहतियात के तौर पर सील कर दिया गए हैं. वहीं, शहर में उन लोगों की पहचान की जा रही जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं.

Four new corona positive cases in shimla
कोरोना पॉजिटिव मामले

By

Published : Jul 29, 2020, 8:03 PM IST

शिमलाः जिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिला में 4 और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसमें सचिवालय का एक और कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एडवोकेट जनरल के प्यून की मां भी पॉजिटिव पाई गई है. उन्हें सुबह ही टूटू से आईजीएमसी शिफ्ट कर दिया गया था.

इसके अलावा 2 अन्य सेब व्यापारी जोकि ठियोग में क्वारंटाइन थे. इनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. सीएमओ डॉ. रेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि जिले में नए मामले आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. शहर में कई ऑफिस और इलाके भी सील कर दिए गए है. विश्वविद्यालय का एमबीए विभाग, रेलवे बिल्डिंग का आयकर भवन, टुटू, भराड़ी के कुछ इलाके एहतियात के तौर पर सील कर दिया गए हैं. वहीं, शहर में उन लोगों की पहचान की जा रही जो संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं.

बता दे कि शिमला में 148 कोरोना मामले आ सामने आ चुके हैं. जिनमें से 88 एक्टिव मामले है और 57 ठीक हो चुके है, जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 2270 पहुंच चुका है, जिसमें 1025 एक्टिव मरीज है. जबकि 12 लोगों की प्रदेश में मौत हो चुकी है, जबकि 1216 ठीक हो कर घर लौट चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःसुरेश कश्यप ने संभाला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, सीएम ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details