शिमला:भारत में 18 साल के हो जाने पर आप को वोट डालने का अधिकार दिया जाता है. यानी कि 18 साल की उम्र के बाद आप देश के प्रधानमंत्री का चुनाव कर सकते हैं. गौरतलब है कि जो युवा 18 साल के होने के बाद पहली बार वोट डालने जाते हैं वह काफी उत्साहित होते हैं. लेकिन अक्सर चुनाव के दौरान ऐसा होता है कि आप वोटर्स की लिस्ट में अपना नाम नहीं ढूंढ पाते हैं. जो कि सबसे ज्यादा जरूरी होता है.
हिमाचल में फर्स्ट टाइम वोटर सियासी समीकरण को बदल सकते हैं. हिमाचल में 19 मई को वोटिंग होनी है, जिसमें कुल 51 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग की ओर से अभी तक किए गए पंजीकरण के तहत 88,127 युवा मतदाता हैं, जिनमें से 48,211 पुरुष, 39,889 महिला और 27 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सभी राजनीतिक दलों की निगाहें इन युवा वोटर्स पर ज्यादा रहेगी.
जानिए कहां-कहां कितने युवा मतदाता हैं
सूबे में 18-19 साल के सबसे ज्यादा मतदाता शिमला संसदीय सीट में 25,141 हैं जबकि हमीरपुर में 21,992 मतदाता हैं. मंडी में 24391 मतदाता हैं और कांगड़ा में 16603 मतदाता हैं. हिमाचल में 20-29 वर्ष के कुल मतदाता 9,75467 मतदाता हैं.
इस तरह सर्च सकते हैं यंग वोटर्स अपना नाम
आपको बता दें कि अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं तो उससे पहले अपना नाम राज्य की मतदाता लिस्ट में ढूंढ सकते हैं. बताया जा रहा है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने यह सुविधा प्रदान की है. अगर आपको मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढना है तो इसके लिए आप राज्य और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम के नाम अपने फर्स्ट नेम लास्ट नेम के साथ लिंग की जानकारी देनी पड़ेगी.
इस तरह ढूंढें मतदान केंद्र
इसके अलावा आप जिले के आधार पर भी मतदाता की सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं. जब आपको इस सूची में अपना नाम मिल जाता है तो उसके बाद आपको अपना मतदान केंद्र ढूंढना होता है जहां पर जाकर आप वोट दे सकते हैं. वोटिंग केंद्र सर्च करने के लिए आपको राज्य के इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाकर अपने जिले शहर और नाम के साथ निर्वाचन क्षेत्र को सिलेक्ट करना होगा.