किन्नौरःजिला में अब हर दिन ठंड बढ़ रही है. ऐसे में किन्नौर के मंदिर व सार्वजनिक स्थलों पर होमगार्ड के जवानों को ड्यूटी पर तैनाती के दौरान सुविधाएं दी जा रही हैं.
इसकी जानकारी देते हुए कमांडेंट होमगार्ड किन्नौर सुरेश कुमार ने कहा कि सर्दियों में बर्फबारी के दौरान मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों पर ड्यूटी देने में समस्याए आती है. जिसको देखते हुए विभाग ने जवानों को वर्दी के साथ जैकेट, रहने के लिए अच्छे ठहराव स्थल इत्यादि की सुविधाए दे रहा हैं, जिससे जवानों को ड्यूटी के दौरान दिक्कत पेश न हो.
कमांडेंट होमगार्ड सुरेश कुमार ने कहा कि किन्नौर में विभिन्न क्षेत्र के देवी देवताओं के मंदिरों व दूसरे स्थल जहां लोगों की आवाजाही रहती हैं. वहां पर होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी रहती है.
इस दौरान बर्फबारी में जवानों को ड्यूटी देते हुए परेशानी आती है, जिसको देखते हुए जवानों को सर्दियों की गर्म वर्दी, जैकेट स्नोबूट, ग्लव्ज, इत्यादि दिए गए हैं, जिससे उन्हें ड्यूटी में दिक्कत न हो.