शिमला:हिमाचल में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से बेलगाम होने लगा है. प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 18.17 फीसदी तक पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना कितनी तेजी से फैल रहा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है पिछले तीन दिन से लगातार 900 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जहां, एक सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी था. वहीं, पिछले 3 दिनों में पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी से अधिक पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी जारी की है. प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने मास्क पहनना एक बार फिर अनिवार्य कर (Mask Mandatory in Himachal) दिया है.
पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी: सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल टॉप पर है. यहां प्रतिदिन एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, मेघालय में बुधवार को सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट 22.88% दर्ज किया गया. हिमाचल 15.86% पॉजिटिविटी रेट के साथ दूसरे स्थान पर रहा. हिमाचल में बुधवार को 916 नए मामले सामने आए थे. वहीं, गुरुवार को हिमाचल में पॉजिटिविटी रेट 18% से अधिक हो गया है.
हिमाचल मेंस्वास्थ्य विभाग (Health Department covid report) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 930नए मामले सामने आए हैं, जबकि 605मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 4,138लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है.