शिमला:देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका के बीच महामारी का संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 47,092 नए मामले आए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 41,965 मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. वहीं, 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.
भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 200 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,588 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 14 हजार 004 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 08 हजार 609 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,788 हो गए हैं.