हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Covid Update: सावधान! देश में 24 घंटों में 509 लोगों की मौत, जानिए हिमाचल में क्या हैं हालात

By

Published : Sep 2, 2021, 10:24 PM IST

भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 460 संक्रमितों की माैत हाे गई है. गुरुवार को 12 फीसदी ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1 संक्रमित मरीज की मौत हो गई है. इसके साथ ही कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,588 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.

शिमला:देश में कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) की आशंका के बीच महामारी का संकट एक बार फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 47,092 नए मामले आए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 41,965 मामले आए थे. वहीं, पिछले 24 घंटे 509 कोरोना संक्रमितों की जान गई है. वहीं, 35,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 11,402 एक्टिव केस बढ़ गए.

भारत में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना मामले केरल में बढ़ रहे हैं. केरल में कोविड संक्रमण के बुधवार को 32,803 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 173 और लोगों की मौत हुई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 90 हजार 36 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 20,961 पर पहुंच गई. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 57 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 39 हजार 529 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है. कुल 3 लाख 89 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 205 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 200 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,588 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 14 हजार 004 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 08 हजार 609 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 1,788 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर की मेहनत और मुख्यमंत्री की कड़ी निगरानी से हासिल हुआ लक्ष्य

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 32,18,558 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 30,04,528 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 26 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 11,035 लोगों के सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें:आईजीएमसी में बेड की कमी, मजबूरन अस्पताल की गैलरी में कई दिनों से स्ट्रेचर पर पड़े हैं मरीज

ये भी पढ़ें:मनोरम वादियां और देव परम्पराएं कुल्लू घाटी को दिलाती हैं खास पहचान, जल्द ही UNESCO की विश्व धरोहर लिस्ट में जुड़ेगा नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details