हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Covid Update: देश में 24 घंटों में आए 36 हजार से अधिक मामले, हिमाचल में एक दिन में 401 लोग हुए स्वस्थ

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 36,571 नए कोरोना केस आए हैं, वहीं 540 संक्रमितों की माैत हाे गई है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही 297 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,546 लोगों की मौत हो चुकी है.

covid update of india
देश में कोरोना के मामले.

By

Published : Aug 20, 2021, 10:18 PM IST

शिमला:देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Cases) के नए मामलों में एक बार फिर से बढ़ोतरी देखी गई है. शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 महामारी के 36,571 नए मामलों सामने आए हैं. इसके साथ ही नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,23,58,829 हो गई, जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार की सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 540 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,33,589 हो गई है. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर 3,63,605 रह गए हैं. रिकवरी रेट 97.54 प्रतिशत हो गई है. आईसीएमआर के मुताबिक, गुरुवार को कोरोना वायरस के लिए 18,86,271 सैंपल टेस्ट किए गए. इसी के साथ ही अब तक कुल 50,26,99,702 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 56,36,336 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 57,22,81,488 हुआ.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 155 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 401 मरीज स्वस्थ हुए हैं. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 3 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से 3,546 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 2 लाख 11 हजार 432 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 05 हजार 448 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. हिमाचल में एक्टिव केस 2,413 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में पर्यटकों से नहीं सामाजिक और विवाह समारोह से फैल रहा कोरोना: CM

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन (Health Bulletin) के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 30,90,677 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 28,79,224 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 21 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. आज कोरोना टेस्ट के लिए 10,032 लोगों के सैंपल लिए गए.

ये भी पढ़ें:कोरोना संक्रमण के चलते सरकार का फैसला, अब 28 अगस्त तक छात्रों के लिए बंद रहेंगे स्कूल

ये भी पढ़ें:शिमला में कब लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा, किसने बनाई, सब अनजान

ABOUT THE AUTHOR

...view details