शिमला: देश में कोरोना के नए मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. देश में बुधवार को 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 42 हजार 625 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 562लोगों की मौत हो गई. देश में अब तक इस जानलेवा बीमारी से 4 लाख 25 हजार 757 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 36 हजार 668 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 लाख 10 हजार 353 है. देश में अब तक कोरोना के 3 करोड़ 17 लाख 69 हजार 132 मामले सामने आ चुके हैं.
मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 62,53,741 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 48,52,86,570 पहुंच गया है.भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,47,518 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,31,42,307 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.