कुल्लू: ठेकेदार यूनियन की (Contractors union Kullu Meeting) एक बैठक सोमवार को ढालपुर के परिधि गृह में आयोजित की गई. इस दौरान ठेकेदारों ने ऐलान किया कि बंद सड़कों को खोलने के लिए विभाग के द्वारा उनसे जेसीबी की डिमांड की जाती है, लेकिन वे सड़कों को खोलने के लिए मशीनरी नहीं भेजेंगे. ठेकेदारों ने सरकार के द्वारा उनकी मांगों को पूरा न करने के विषय में यह निर्णय लिया है.
वहीं, ठेकेदारों ने (Demands of Kullu contractor union) मांग रखी है कि विकास कार्यों के मामले में उनसे जो एम व एक्स फार्म मांगे जा रहे हैं, उसे हटाया जाए ताकि ठेकेदारों को तय समय पर उनके द्वारा किए गए कार्यों के पेमेंट जारी हो सके. बैठक को संबोधित करते हुए ठेकेदार सुभाष शर्मा का कहा कि 1 साल पहले सरकार के द्वारा यह नया नियम लागू किया गया है. जिसे कोई भी ठेकेदार पूरा नहीं कर सकता है. क्योंकि एम फॉर्म के लिए कोई भी खनन के लिए जगह चिन्हित नहीं की गई है.
जिसके चलते ठेकेदारों के बीते 1 साल से बिल पास नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिल पास न होने के चलते ठेकेदारों को वित्तीय परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदारों का कहना है कि पेमेंट न होने के चलते वे अपनी लेबर का भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं और कई ठेकेदार निर्माण कार्यों को भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ठेकेदार सुभाष का कहना है कि 1 साल से वह सरकार से इस मामले को लेकर मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें मात्र आश्वासन ही दिया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ठेकेदार मिलकर निर्णय करें कि जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती, वे भी प्रशासन का कोई सहयोग नहीं करेंगे और बर्फबारी के (snowfall in kullu) कारण बंद पड़ी सड़कों (Roads closed in Kullu after snowfall) को बहाल करने के लिए वह मशीनरी नहीं भेजेंगे. उन्होंने कहा कि आज हुई इस बैठक में मशीनरी नहीं भेजने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें:Police Recruitment in UNA: कोविड के खतरे के बीच पुलिस भर्ती को डीआईजी ने बताया खतरनाक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश