शिमला:भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने चार्जशीट तैयार करने की कसरत शुरू कर दी है. शुक्रवार को चार्जशीट कमेटी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के साथ बैठक कर इसके प्रारूप के बारे में चर्चा की. चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राजेश धर्माणी, विधायक इंद्रदत्त लखनपाल, आशीष बुटेल, विनोद सुल्तानपुरी व बुद्धि सिंह ठाकुर भी इस चर्चा में मौजूद रहे.
धर्माणी ने बैठक में बताया कि प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ बनाई जाने वाली चार्जशीट पूरी तरह तथ्यों के आधार पर सरकार की विफलताओं के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर आधारित होगी. इसके लिए सभी कांग्रेस विधायकों, जिलाध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों से उनके क्षेत्रों में भाजपा नेताओं द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और काले कारनामों की पूरी जानकारी जुटा कर कमेटी को देने को कहा जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रदेश के आम लोगों से भी सरकार के खिलाफ शिकायतों की पूरी जानकारी जुटाई जाएगी.