हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती, प्रदेश और जिला कार्यकारणी के लिए करना होगा इंतजार

हिमाचल में कांग्रेस कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस ने प्रदेश के 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती कर दी है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अन्य ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति भी जल्द करने का दावा किया है.

Congress deploys 36 block presidents in himachal
कांग्रेस ने की 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती

By

Published : Jan 25, 2020, 6:08 PM IST

शिमला: प्रदेश में भंग चल रही कांग्रेस कार्यकारिणियों के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कांग्रेस ने प्रदेश के 36 ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती कर दी है. कांग्रेस आलाकमान से मंजूरी के बाद प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने शनिवार को 36 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कर दी और अन्य ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति भी जल्द करने का दावा किया है.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ब्लॉक अध्यक्षों को जल्द ही ब्लॉक कार्यकारणी के गठन करने के निर्देश जारी किए हैं. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में जिला और ब्लॉक कार्यकारणी भंग चल रही थी और अब ब्लॉक अध्यक्षों की तैनाती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पहले चरण में 36 ब्लॉक अध्यक्षो की तैनाती कर दी गई है और जल्द ही अन्य ब्लॉक अध्यक्षों की सूचि भी जारी की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया कि फरवरी के पहले हफ्ते तक अन्य अध्यक्षों की सूची जारी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली में कांग्रेस के आला नेताओ से बैठक कर प्रदेश कार्यकारिणी के लिए चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ जिला अध्यक्षों की तैनाती भी कर दी जाएगी.

तैनात किए गए ब्लॉक अध्यक्षों की सूची

गौर रहे कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 21 नवम्बर को हिमाचल की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ-साथ जिला और ब्लॉक कार्यकरणी भंग कर दी थी और अभी कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ही पद पर बने हुए हैं.

तैनात किए गए ब्लॉक अध्यक्षों की सूची

ये भी पढ़ें: कुल्लू में कारोबारियों ने सीखा पुलाव और परांठा बनाना, शिमला के शैफ्स ने दी ट्रेनिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details