शिमला: राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में बीते सोमवार को वैक्सीनेशन के दोनों डोज लेने के बाद डॉक्टर के पॉजिटिव आने से लोग घबरा गये हैं. ऐसे में पूरा मामला क्या था और डॉक्टर कैसे पॉजिटिव आये. इन सभी बातों को जाने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने सीएमओ सुरेखा चोपड़ा से बात की गई.
सुरेखा चोपड़ा ने डॉक्टर पॉजिटिव आये हैं उन्हें पहली डोज 30 जनवरी को लगायी गयी थी. इसके बाद एक मार्च को दूसरी डोज लगाई गई, कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के ठीक चौदह दिन बाद डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर को होम आइसोलेट करने के निर्देश दे दिए गए हैं, ऐसे में अब नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा जाएगा.
बेटी और पत्नी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव
सीएमओ ने बताया कि कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी हैं. इन्हें बुखार होने की शिकायत पर सोमवार को अस्पताल लाया गया था और इनका एहतियातन कोविड-19 टेस्ट करवाया गया, जिसमें डॉक्टर की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पायी गयी थी.