हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर को दी जन्मदिन की बधाई - प्रकाश जावड़ेकर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री छोटे भाई अनुराग ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने देवी देवताओं से अनुराग ठाकुर के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना भी की.

CM Jairam Thakur wishes Anurag Thakur
अनुराग ठाकुर जन्मदिन

By

Published : Oct 24, 2020, 7:26 PM IST

शिमला: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर का 46वां जन्मदिन है. देश के बड़े नेताओं ने अनुराग ठाकुर को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्तार अब्बास नकवी ने केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर को जन्मदिन पर बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और मुख्तार अब्बास नकवी के अच्छे स्वास्थ्य एवं सफलता की कामना की है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री छोटे भाई अनुराग ठाकुर को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने देवी देवताओं से अनुराग ठाकुर के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना भी की.

बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तीन बार राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इस नाते उनके युवा कार्यकर्ताओं में काफी पकड़ है. अनुराग ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को हमीरपुर जिला के अवाहदेवी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में लगभग 150 के करीब रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें :रामपुर-झाकड़ी NH पर पैराफिट से टकराई बाइक, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details