हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CM ने विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार, 'दिल्ली दौरे के दौरान प्रदेश के विकास कार्य नहीं हुए लंबित'

सीएम ने कहा दिल्ली दौरे के दौरान वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे और जरूरी निर्देश देते रहे. उन्होंने कहा विपक्ष को इस प्रकार के निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए. एक सप्ताह से भी अधिक समय तक दिल्ली में मंत्रियों संग भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में डटे रहने पर जयराम ठाकुर लगातार प्रदेश कांग्रेस के निशाने पर रहे, जिसके बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को वापस शिमला लौटे.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : Feb 7, 2020, 11:03 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि उनके दिल्ली दौरे के कारण प्रदेश के विकास कार्यों में कोई रुकावट नहीं आई है.

सीएम ने कहा दिल्ली दौरे के दौरान वो लगातार अधिकारियों के संपर्क में रहे और जरूरी निर्देश देते रहे. उन्होंने कहा विपक्ष को इस प्रकार के निराधार आरोप लगाने से बचना चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

एक सप्ताह से भी अधिक समय तक दिल्ली में मंत्रियों संग भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में डटे रहने पर जयराम ठाकुर लगातार प्रदेश कांग्रेस के निशाने पर रहे, जिसके बाद मुख्यमंत्री शुक्रवार को वापस शिमला लौटे.

जयराम ने कहा कि जहां तक विकास कार्यों की बात है हिमाचल का कोई भी विकास कार्य दिल्ली दौरे के कारण अवरुद्ध नहीं हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ संपर्क करके लगातार निर्णय दे रहे थे. सचिवालय में मंत्री भी आते रहे और अधिकारी भी बीच-बीच में उपस्थित रहे.

इसके अलावा दिल्ली में भी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हर बार हमारी ड्यूटी लगती थी इस बार भी लगी. उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि इस बार हिमाचल के कार्यकर्ताओं ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया.

एक सप्ताह से अधिक समय तक मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गायब रहने से सचिवालय में भी रौनक गायब रही. ऐसा समय भी कई बार आया कि इक्का-दुक्का सचिवों के अलावा कोई भी ओहदेदार सचिवालय में मौजूद नहीं था. केवल बाबू ही सचिवालय में मौजूद थे, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें:रेलवे की संपत्ति होगी नीलामी, गांव में मुनादी के साथ चिपकाए गए पोस्टर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details