हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम ने सिसोदिया के आरोपों को नकारा, बोले- जितने लोग AAP की रैली में थे उतने मंडी में रोज घूमते हैं

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना ( jairam thakur reaction on manish sisodia claim) नहीं है. सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की अपनी स्थिति क्या है इसका पता उनकी रैली से लगता है. केजरीवाल की रैली पर तंज कसते कहा कि उनकी रैली में जितने लोग शामिल थे, उतने लोग रोज मंडी बाजार में घूमते हैं.

jairam thakur reaction on manish sisodia claim
सीएम ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को नकारा

By

Published : Apr 7, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Apr 7, 2022, 5:08 PM IST

शिमला: हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Election 2022) में भले ही अभी वक्त है, लेकिन प्रदेश में राजनीति गरमा गई है. आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आरोपों को नकारते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि फिलहाल फेरबदल की कोई संभावना (Jairam thakur on manish sisodia claim) नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा मुख्यमंत्री बदलती भी है तो उससे आम आदमी पार्टी को क्या लाभ होगा. उन्होंने केजरीवाल की रैली पर तंज कसते कहा कि उनकी रैली में जितने लोग शामिल थे, उतने लोग रोज मंडी बाजार में घूमते हैं.

सीएम जयराम ठाकुर ने मनीष सिसोदिया आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party in Himachal) की अपनी स्थिति क्या है इसका पता उनकी रैली से लगता है. उन्होंने कहा कि इससे कई गुना अधिक भीड़ उसी दिन उनकी छोटी-छोटी सभाओं में मौजूद रही.

सीएम ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को नकारा.

बता दें कि हिमाचल के मंडी में आम आदमी पार्टी के रोड शो के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (delhi deputy cm manish sisodia) ने बड़ा बयान दिया है. मनीष सिसोदिया के मुताबिक बीजेपी (manish sisodia on himachal government) हिमाचल में 'आप' से डर गई है और आनन-फानन में मुख्यमंत्री बदलने वाली है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि अंदर की खबर है कि बीजेपी साढ़े चार साल के कार्यकाल के बाद जयराम ठाकुर को सीएम पद से हटाने जा रही है.

ये भी पढ़ें:'आप' के डर से हिमाचल में CM बदलेगी BJP, अनुराग ठाकुर बनेंगे मुख्यमंत्री: मनीष सिसोदिया

Last Updated : Apr 7, 2022, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details