शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना की बेटी के अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोषी को ऐसी सजा दी जाएगी जो आने वाले समय में उदाहरण होगा. मुख्यमंत्री जयराम ने कहा कि अपराधी का वो अंजाम होगा कि समाज यह जान जाएगा कि ऐसा करने वाले का अंजाम क्या होता है.
शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले कल पीड़ित परिवार के साथ फोन पर बात की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटी के माता-पिता के साथ फोन पर बात कर उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि इस मामले में सरकार सक्रियता से काम करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डीजीपी संजय कुंडू को मौके पर जाने और पीड़ित परिवार को भरोसा देने के आदेश दिए थे कि उनके साथ हर हाल में न्याय किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसी दरिंदगी के लिए कोई जगह नहीं है.