शिमला:चैत्र नवरात्र (chaitra navratri 2022) का आज पहला दिन है. नवरात्रि के पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होती है. हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्तिपीठों पर चैत्र नवरात्र धूमधाम से शुरू हो गए हैं. आज से हिंदू नव वर्ष (hindu nav varsh 2022) भी प्रारंभ हो रहा है. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है.
सीएम जयराम (jairam thakur on chaitra navratri) ने ट्वीट किया, ''चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. माता रानी के आशीर्वाद से समस्त प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहे. हमारा हिमाचल हर क्षेत्र में शिखर पर पहुंचे, देवी भगवती मां से यही कामना करता हूं.''