हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर CM ने जताया शोक, बोले: भरपाई असंभव है

By

Published : Dec 11, 2020, 8:18 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:32 AM IST

कोरोना संक्रमण की वजह से बजौरा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में तैनात रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर का निधन हो गया. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर का निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है.

CM Jairam Thakur
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के निधन पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय जिला कांगड़ा के क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर का निधन हो गया. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, ''देवभूमि हिमाचल के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. हिमाचल ने एक प्रतिभाशाली बेटे को खोया है, जिसकी भरपाई असंभव है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.

बता दें कि कोरोना संक्रमण की वजह से बजौरा स्थित क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र में तैनात रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. नवल किशोर का निधन हो गया. डॉ. नवल किशोर मूलरूप से सुजानपुर टीहरा क्षेत्र के निवासी थे. डॉ. नवल किशोर लंबे समय से गेहूं व जौ के अनुसंधान कार्य में जुटे थे और इस क्षेत्र में उन्होंने बेहतरीन काम किया था.

ये भी पढ़ें-फिर घाटे के बोझ से दबा बिलसापुर HRTC डिपो, मुश्किल से निकल रहा डीजल का खर्च

ये भी पढ़ें-14 दिसंबर को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, पंचायत चुनाव और कोरोना संक्रमण पर चर्चा संभव

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details