हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि है. 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सीएम जयराम ठाकुर (jairam on mahatma gandhi death anniversary) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 30, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 2:17 PM IST

शिमलाःआज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (mahatma gandhi death anniversary) की 74वीं पुण्यतिथि है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को 'शहीद दिवस' के रूप में मनाया जाता है. 30 जनवरी 1948 की शाम को नाथूराम गोडसे ने बापू की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (jairam on mahatma gandhi death anniversary) पर सीएम जयराम ठाकुर ने समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस मौके पर राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया और महात्मा गांधी के बलिदान को याद किया गया.

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आजादी के लिए एक लंबा आंदोलन पूरे देश में चला और उसमें गांधी जी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है. देश को आजादी दिलाने और उन्होंने जो बलिदान दिया उसे हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा, जिनका योगदान देश की आजादी और निर्माण में रहा है, उनका सम्मान और आदर दिया जा रहा है.

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (himachal congress on mahatma gandhi) ने कहा कि आज शहीदी दिवस है. देश की आजादी में बहुत बड़ा योगदान महात्मा गांधी का रहा है. अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को देश से निकाला और देश आजाद हुआ. आज देश मे गोडसे की विचारधारा फिर से सिर उठाने लगी है. ऐसी ताकतों को उठने से रोकने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: शहीद दिवस पर विशेषः बापू पर पहले भी पांच बार हुआ था हमला

Last Updated : Jan 30, 2022, 2:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details