हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएम जयराम का विपक्ष पर आरोप, बोले- मुफ्त की घोषणाएं कर जनता को बरगला रही कांग्रेस पार्टी - जयराम का विपक्ष पर आरोप

हिमाचल धानसभा का मानसून सत्र (Himachal Assembly monsoon session 2022) 10 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है. मानसून सत्र को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. वहीं, मंगलवार को भाजपा की कोर बैठक में शिरकत करने पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन में सरकार पूरी मजबूती के साथ विपक्ष का सामना करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर तंज (CM jairam attacks on Congress) कसा. पढ़ें पूरी खबर...

CM jairam attacks on Congress
सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज.

By

Published : Aug 9, 2022, 4:38 PM IST

शिमला: भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में शिरकत करने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के पर तंज (CM jairam on pratibha singh) कसा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह ने खुद कहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव को नहीं जीती, तो आने वाले 25 साल तक सत्ता में नहीं आएगी. अब इसी वजह से कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह मुफ्त की घोषणाएं कर लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं.

शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक (BJP core group meeting in Shimla) में जाने से पहले सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल विधानसभा का मानसून सत्र (Himachal Assembly monsoon session 2022) 10 अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित होने जा रहा है. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि सदन में सरकार पूरी मजबूती के साथ विपक्ष का सामना करेगी.

सीएम जयराम ठाकुर. (वीडियो)

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर तंज करते हुए कहा कि यदि विपक्ष सरकार से सवाल करेगा, तो विपक्ष को जवाब सुनने की भी हिम्मत रखनी चाहिए. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उम्मीद जताई कि विपक्ष सदन को सौहार्दपूर्ण भाव के साथ चलने देगा, ताकि जनहित के ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा सदन के भीतर हो सके.

शिमला में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक

विपक्ष द्वारा मानसून सत्र में कम बैठक के आरोपों को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि आम तौर पर इस सत्र में पांच बैठकर होती हैं. जबकि इस बार चार बैठकें आयोजित की गई है. इसलिए वे नहीं समझते कि बैठक किसी भी सूरत में कम की गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा से भागती नहीं है बल्कि हर मुद्दे पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है.

वहीं, सोमवार को हिमाचल कांग्रेस की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली सहित पांच बड़ी घोषणाओं को लेकर भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हमला (CM jairam attacks on Congress) साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोरी घोषणाएं कर रही है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल (Congress observer Bhupesh Baghel) पर हमला साधते हुए कहा कि पहले वे बताएं कि क्या उनके राज्य में ओल्ड पेंशन स्कीम मिल रही है या नहीं.

ये भी पढ़ें:शिमला में कांग्रेस की पदयात्रा: राजीव शुक्ला समेत कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, स्वतंत्रता सेनानियों को किया गया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details