शिमलाः हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को जिला चंबा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा की वर्चअुल रैली को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में लोगों का सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए वर्तमान वित्त वर्ष में जनजातीय क्षेत्र उप-योजना के तहत 1,758 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल सरकार ने पांगी, भरमौर और लाहौल में जनजातीय छात्रों को सुविधा प्रदान करने के लिए एकलव्य आदर्श विद्यालय खोले हैं और इन विद्यालयों के लिए केंद्र सरकार ने 32 करोड़ रुपये उपलब्ध करवाए हैं.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातीय क्षेत्र पांगी और भरमौर में टैली मेडिसिन सुविधा भी शुरू की है. जयराम ठाकुर ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में विकास के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति जिला में कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है और जनजातीय क्षेत्रों में केवल कुछ ही मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में जनजातीय क्षेत्रों के लोगों द्वारा अपनाए गए अनुशासन के कारण ही यह संभव हो पाया है.