शिमला: लोकसभा इलेक्शन मिले प्रचंड बहुमत के बाद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग समझते थे कि वो ही सबकुछ हैं. उनके बिना कुछ नहीं होता. लेकिन चुनावों के बाद उनको अब समझ आ गया होगा कि अब नया दौर है परिस्थितियां बदल चुकी हैं और बदली परिस्थितियों में अब समय पहले जैसा नहीं रहा है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम पर निशाना साधते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी तो वो कहते थे कि मंडी में भाजपा को 10 सीटें उनकी बदौलत आई हैं. लेकिन वास्तविकता अब उनके सामने आ गई है. सुखराम के अपने बूथ से भी भाजपा को बड़ी लीड मिली है. सुखराम अपने बूथ तक से अपने पोते को बढ़त नहीं दिलवा पाए.
अनिल शर्मा को लेकर पार्टी से मांगी गई है रिपोर्ट
अनिल शर्मा के बीजेपी से विधायक बने रहने पर सीएम जयराम ने कहा कि वो तकनीकी रुप से अभी भी बीजेपी विधायक हैं लेकिन लोकसभा चुनावों में उनकी भूमिका को लेकर मैने पार्टी से रिपोर्ट मांगी है उसके बाद ही उनके भविष्य पर फैसला होगा. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस नेता अभी भी सदमें में हैं. वीरभद्र सिंह तो कहते हैं कि कांग्रेस की इतनी बड़ी हार उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन मे कभी नही देखी.
ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष
सीएम ने कहा कि जब से सरकार बनी है मैने बहुत अधिक सुना बोला कम, और जितना सुना उसको समझा भी. लेकिन इस दौरान कुछ लोगों को गलतफहमियां हो गई थी जो चुनाव से दूर हो गई. उन्होंने कहा कि जहां तक विपक्ष की बात है तो एग्जिट पोल आते ही विपक्ष ईवीएम का रोना शुरू कर दिया था.