किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के छितकुल गांव में कारू युवक मंडल, महिला मंडल, पंचायती राज के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में छितकुल गांव के मध्य में बहने वाले नाले व गांव के पैदल मार्ग, मंदिर प्रांगण व संपूर्ण गांव में सफाई अभियान चलाया गया.
स्वच्छता अभियान के दौरान गांव के सभी लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया. जिला किन्नौर में स्थित भारत का आखिरी गांव छितकुल अपनी स्वछता के लिए कई बार प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार भी ले चुका है. वहीं, इस गांव में जगह-जगह गंदगी फैलने से रोकने के लिए कूड़ेदान व सूचना पट्टिका भी लगाई गई हैं, जिससे लोग व्यर्थ खाद्य पदार्थों को गांव में इधर-उधर न फेंक सकें.