हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला नगर निगम की सांगटी वार्ड से भाजपा पार्षद मीरा शर्मा ने दिया इस्तीफा

नगर निगम शिमला के सांगटी वार्ड से भाजपा पार्षद मीरा शर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. मीरा शर्मा वर्तमान में भाजपा की पार्षद हैं. 2017 में इन्होंने कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. 11 सितंबर 2018 को त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और मीरा शर्मा भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतीं. नगर निगम के इतिहास में इन्होंने ही एक ही निगम के कार्याकाल में दो बार इस्तीफा देकर इतिहास रच दिया है.

BJP councilor Meera Sharma resigns
भाजपा पार्षद मीरा शर्मा

By

Published : Feb 23, 2022, 10:13 PM IST

शिमला:नगर निगम शिमला (Shimla Municipal Corporation) के सांगटी वार्ड से भाजपा पार्षद मीरा शर्मा ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया है. त्यागपत्र देने के बाद से वार्ड में पार्षद की कुर्सी खाली हो गई है. इस बार चुनाव नजदीक है तो चुनाव तो नहीं करवानें होंगे, लेकिन पार्टी को यहां से नया प्रत्याशी जरुर तलाशना होगा.

मीरा शर्मा वर्तमान में भाजपा की पार्षद हैं. 2017 में इन्होंने कांग्रेस के समर्थित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. 11 सितंबर 2018 को त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद यहां उपचुनाव हुआ और मीरा शर्मा भाजपा की टिकट पर चुनाव जीतीं. नगर निगम के इतिहास में इन्होंने ही एक ही निगम के कार्याकाल में दो बार इस्तीफा देकर इतिहास रच दिया है.

मीरा शर्मा ही शहर की एकमात्र पार्षद हैं, जिन्होंने तीनों ही राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ा है. पहला चुनाव इन्होंने माकपा की टिकट पर लड़ा था. इसके बाद 2017 में इन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीता. कांग्रेस के पार्षद के तौर पर इन्होंने 2018 में त्यागपत्र दे दिया. इसके बाद भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और फिर से पार्षद बनीं.

अब सांगटी से भाजपा को तलाशना होगा नया प्रत्याशी:सांगटी से भाजपा को अब नया प्रत्याशी तलाशना होगा. आने वाले दो महीने में चुनावी शोर तेज होना है. ऐसे में चुनावी जंग से पहले ही उनकी पार्षद ने त्यागपत्र देकर पार्टी को तो चौंका ही दिया है, साथ ही पार्टी के शिमला के रणनीतिकारों को नए सिरे से सांगटी में कसरत शुरू करने के लिए मजबूर कर दिया है.

ये भी पढे़ं-सामान्य वर्ग आयोग को लेकर अधिसूचना जारी, अध्यक्ष के साथ दो सदस्य रहेंगे, एक साल होगा कमीशन का कार्यकाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details