आज से बदलने वाले हैं ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा असर
आज से बैंक से होने वाले लेन-देन रविवार और छुट्टियों के दिन भी हो सकेंगे. इसके अलावा अब एटीएम (ATM) से पैसे निकालने के लिए आपको ज्यादा शुल्क चुकाना होगा. वहीं आरबीआई (RBI) ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) सिस्टम को सातों दिन चालू रखने का फैसला किया है. यानी अब आपको अपनी सैलरी या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार यानी वीकेंड के गुजरने का इंतजार नहीं करना होगा.
अमित शाह करेंगे मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर प्रोजेक्ट का शिलान्यास
गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ड्रीम प्रोजेक्ट मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर प्रोजेक्ट का करेंगे शिलान्यास करेंगे. इस दौरान अमित शाह मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे, दरबार में विंध्य कॉरिडोर का भूमि पूजन करने के बाद जीआईसी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही शाह रोपवे का लोकार्पण भी करेंगे. कार्यक्रम में सीएम योगी और मिर्जापुर सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) भी मौजूद रहेंगी.
आज मनाया जाएगा मुस्लिम महिला अधिकार दिवस
ठीक दो साल पहले 1 अगस्त 2019 को तीन तलाक को अपराध घोषित कर दिया गया था. जिसके बाद आज मुस्लिम महिला अधिकार दिवस मनाया जाएगा और इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani), अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) और केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) मौजूद रहेंगे.
आज दुनियाभर में मनाया जा रहा है फ्रेंडशिप डे
आज फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) है और हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के लिए हर कोई उत्साहित होता है. लोग धूमधाम से दोस्तों के साथ इस दिन को मना रहे हैं. इस दिन कुछ लोग अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हैं तो कुछ लोग गिफ्ट्स देते हैं. गिफ्ट देने और बैंड बांधने का चलन काफी समय से चला आ रहा है.
इतिहास की यादों और भविष्य की उम्मीद के बीच होगा हॉकी का भारत-ब्रिटेन क्वार्टर फाइनल
आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन की टीम से भिड़ेगी. दोनों टीमों इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगी. दोनों टीमें दशकों से मेडल का सूखा झेल रही हैं.