शिमलाः राजधानी में मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया. सेना प्रशिक्षण कमान पूरे देश में अपने अधीन 32 प्रशिक्षण केन्द्रों को शान्तिकाल एवं युद्ध के समय प्रशिक्षण प्रदान करता है. सेना प्रशिक्षण कमान भारतीय सेना के वर्तमान एवं भविष्य में होने वाले युद्ध के लिए भी नीतियां बनाता है.
इस अवसर पर विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मैया, परम विशिष्ट सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल, जनरल आफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ, सेना प्रशिक्षण कमान ने सभी पदों एवं सिविलियन कर्मचारियों की निष्ठा की प्रशंसा की और उनके उच्चतम व्यवसायिक स्तर को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी पदों को इस संस्था की गरिमा को बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया.