हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेना प्रशिक्षण कमान ने मनाया 29वां स्थापना दिवस, बदलते हुए परिवेश में नेतृत्व प्रशिक्षण की जरुरत पर दिया बल

शिमला में सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया. लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मैया ने पदों को इस बदलते हुए परिवेश में नेतृत्व प्रशिक्षण की जरुरत पर जोर देने की बात कही.

Army Training Command Celebrates 29th Foundation Day

By

Published : Oct 1, 2019, 5:57 PM IST

शिमलाः राजधानी में मंगलवार को सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय ने अपना 29वां स्थापना दिवस मनाया. सेना प्रशिक्षण कमान पूरे देश में अपने अधीन 32 प्रशिक्षण केन्द्रों को शान्तिकाल एवं युद्ध के समय प्रशिक्षण प्रदान करता है. सेना प्रशिक्षण कमान भारतीय सेना के वर्तमान एवं भविष्य में होने वाले युद्ध के लिए भी नीतियां बनाता है.

इस अवसर पर विशेष सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मैया, परम विशिष्ट सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल, जनरल आफिसर कमाण्डिंग-इन-चीफ, सेना प्रशिक्षण कमान ने सभी पदों एवं सिविलियन कर्मचारियों की निष्ठा की प्रशंसा की और उनके उच्चतम व्यवसायिक स्तर को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सभी पदों को इस संस्था की गरिमा को बनाये रखने के लिये प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

लेफ्टिनेंट जनरल पीसी थिम्मैया ने आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए तत्पर रहने के सुझाव भी दिए. उन्होंने बदलते हुए परिवेश में नेतृत्व प्रशिक्षण की जरुरत पर जोर दिया. उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण सचिवालय को सेना प्रशिक्षण कमान के साथ एकजुट काम करने की बात की.

लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि इससे प्रशिक्षण कार्यो के बारें में सेनाध्यक्ष को जानकारी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि सेना प्रशिक्षण कमान के विस्तार के लिए शिमला में अतिरिक्त जगह लेने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने होनहार सैनिकों एवं पुलिस कर्मचारियों को सराहनीय कार्य एवं कर्तव्य निष्ठा के लिए प्रशंसा पत्र से सम्मानित भी किया.

ये भी पढ़ें- दूध-दहीं नहीं, 'लाल परी' से धड़क रहा शिमला का दिल माल रोड, 500 मीटर के दायरे में शराब के 17 अड्डे

ABOUT THE AUTHOR

...view details