हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रेस्क्यू में खराब मौसम बन रहा बाधा, श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले थे सेना अधिकारी - रामपुर

श्रीखंड महादेव की यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की भीम दवारी के तबीयत बिगड़ गई थी. रेस्क्यू के लिए गई टीम को खराब मौसम की वजह से परेशानी उठानी पड़ रही है.

Army officer rescues bad weather becoming obstacle

By

Published : Jul 9, 2019, 3:14 PM IST

रामपुर: 18570 फीट की ऊंचाई पर बसे श्रीखण्ड महादेव की यात्रा पर निकले सेना के एक अधिकारी की सोमवार को भीम दवारी के पास तबीयत बिगड़ गई थी. रेस्क्यू टीम ने अधिकारी को भीम डवार से रेस्क्यू कर लिया था लेकिन अधिक बारिश होने के कारण अभी अन्हें आधे रास्त में ही रूकना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार उनके साथ एक गाइड भी था. लेकिन बेहद कठिन चढाई, बर्फीली पगडंडियों से भरी इस यात्रा के आधे में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इसकी सेना को सूचना मिलते ही उन्होंने अपनी टीम को रेसक्यू के लिए रवाना कर दिया था. लेकिन भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ न होने एक कारण सेना को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी थी.

वीडियो.

गौर रहे कि अभी तक अधिकारी तौर पर श्रीखंड यात्रा शुरू नहीं हुई है. 15 जुलाई से प्रशासन की ओर से इस यात्रा को शुरू करने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन उसके बावजूद करीब एक हफ्ते पहले से ही लोग इस यात्रा पर निकलने शुरू हो गए हैं. हर दिन श्रद्धालु इस यात्रा पर जा रहे हैं. लिहाजा, उक्त सेना का अधिकारी भी अपने दल के साथ इस यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details