हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सेब सीजन के लिए इंतजाम करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले बागवान

प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मांग रखी की सीजन के लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं. ताकि बागवानों को सेबों व अन्य उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए किसी भी तरह की मुश्किल न हो.

Gardener meets CM regarding season's demands
सीजन के लिए समुचित प्रबन्ध की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिले बागवान

By

Published : May 23, 2020, 11:29 PM IST

Updated : May 24, 2020, 11:54 AM IST

शिमलाः जिला में कुछ समय बाद फलों का सीजन शुरू होने वाला है. लॉकडाउन के इस संकट के समय में किसानों व बागवानों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए बागवानों व किसानों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिला.

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश में अगले महीने से फलों व सब्जियों का उत्पादन आरम्भ हो जाएगा, जिसे देखते हुए सेब व अन्य उत्पादों की पैकिंग सामग्री और इन उत्पादों को विभिन्न मण्डियों तक भेजने के लिए सुचारू यातायात की व्यवस्था करवाई जाए.

वीडियो
प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी की सीजन के लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं. ताकि बागवानों को सेबों व अन्य उत्पादों को मण्डियों तक पहुंचाने के लिए किसी भी तरह की मुश्किल न हो. प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कोविड-19 के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले फल एवं सब्जी क्रेताओं के यहां प्रवेश व उनके स्वास्थ्य जांच की भी उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता होगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पैकिंग सामग्री और ढुलाई भाड़े के नियंत्रण की समुचित व्यवस्था की जाए.प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि संकट के समय में मजदूरों को नेपाल व भारत के अन्य राज्यों से हिमाचल प्रदेश लाने के लिए समय रहते उचित प्रबन्ध किए जाएं. उन्होंने फलों व सब्जियों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर की उचित व्यवस्था करने का भी आग्रह किया.

प्रतिनिधिमण्डल ने सब्जी एवं स्टोन फ्रूट के लिए समय पर पैकिंग सामग्री उपलब्ध करवाने व फलों एवं सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए यातायात सुचारू व्यवस्था और एचपीएमसी सहित अन्य एजेंसियों के माध्यम से उत्पादों का सुनियोजित विपणन करने के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.

वहीं,वरिष्ठ भाजपा नेता संदीपनी भारद्वाज, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मेहता सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी और किसानों एवं बागवानों के प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे.

Last Updated : May 24, 2020, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details