हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में फिर करवट बदलेगा मौसम, शिमला सहित कई हिस्सों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी - Roads closed in himachal after snowfall

हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal) एक बार फिल करवट लेने वाला है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में फिर बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) की संभावना जताई हैं. मौसम विभाग के मुताबित प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मैदानी भागों में बारिश के आसार हैं. इसको लेकर विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.

Snowfall in Himachal
हिमाचल का मौसम

By

Published : Feb 8, 2022, 6:19 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal) एक बार फिल करवट लेने वाला है. प्रदेश के कई भागों में फिर बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभवना जताई है. वहीं, मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर अंधड़ का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में 36 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. जिसके बाद 10 से 12 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी शिमला व आसपास के भागों में मगलवार को सुबह से मौसम साफ बना हुआ है. धूप खिलने से लोगों को ठंड से भी कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बुधवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. हालांकि ये विक्षोभ ज्यादा असरदार नहीं है और 24 से 36 घंटों तक ही इसका असर रहेगा.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल.

उन्होंने कहा कि इस दौरान शिमला सहित ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना है. वहीं, प्रदेश में 10 से 12 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों में दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं. मंगलवार को प्रदेश में तीन नेशनल हाईवे और एक स्टेट हाईवे समेत 200 से अधिक सड़कें ठप (Roads closed in himachal after snowfall) रहीं. हालांकि बिजली व पेयजल आपूर्ति अधिकतर प्रभावित भागों में बहाल कर दी गई है. वहीं, मंगलवार शाम तक काफी संख्या में बंद सड़कों के बहाल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में होगी करुणामूलक आधार पर नौकरी की समीक्षा, सरकार ने बनाई कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details