शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather in Himachal) एक बार फिल करवट लेने वाला है. प्रदेश के कई भागों में फिर बारिश-बर्फबारी (Snowfall in Himachal) के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में नौ फरवरी को बारिश-बर्फबारी की संभवना जताई है. वहीं, मैदानी भागों में भी बारिश के आसार हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर अंधड़ का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि प्रदेश में 36 घंटे तक मौसम खराब बना रहेगा. जिसके बाद 10 से 12 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी शिमला व आसपास के भागों में मगलवार को सुबह से मौसम साफ बना हुआ है. धूप खिलने से लोगों को ठंड से भी कुछ राहत मिली है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और बुधवार को ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना है. हालांकि ये विक्षोभ ज्यादा असरदार नहीं है और 24 से 36 घंटों तक ही इसका असर रहेगा.