शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला प्रदेश की सीमाएं खुलने के बाद पर्यटकों से गुलजार हो गई है. मैदानी इलाकों से काफी संख्या में पर्यटक शिमला में घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटकों की चहलकदमी से रिज मैदान और मॉल रोड की रौनक दोबारा लौट आई है.
कोरोना महामारी की वजह से वीरान पड़ी शिमला की सैरगाहों में अब एक बार फिर से पर्यटक घूमते हुए नजर आ रहे हैं. सरकार ने सभी के लिए प्रदेश की सीमाएं खोल दी है, रजिस्ट्रेशन और कोविड-19 रिपोर्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है.
वीकेंड पर चंडीगढ़, हरियाणा, पंचकूला से काफी संख्या में टूरिस्ट शिमला आ रहे है. सीमाएं खुलते ही हजारों की तादात में गाड़ियां शिमला पहुंची हैं, जिसमें 60 हजार के करीब पर्यटक यहां घूमने आए हैं. यह क्रम अभी भी लगातार जारी है और शिमला के साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
पर्यटकों से भरे शहर के होटल
सीमाएं खुलते ही शिमला में अचानक से बढ़ी पर्यटकों की आमद को देखते हुए जो होटल बंद पड़े थे. उन्हें भी खोल दिया गया है. 40 फीसदी तक होटल शिमला में पर्यटकों से भरे पड़े हैं. यहां तक कि पर्यटन निगम भी अपने होटलों में विशेष सुविधाएं और ऑफर पर्यटकों को दे रहा है.
पर्यटकों को लुभा रही रहीं हिमाचल की वादियां
शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉक डाउन की वजह से वह घरों में ही कैद रहने को मजबूर थे लेकिन अब जब अनलॉक हुआ है और सभी गतिविधियां शुरू हो गयी हैं तो उन्हें हिमाचल की वादियों में घूम कर अच्छा लग रहा है.