हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ABVP ने स्वास्थ मंत्री को सौंपा ज्ञापन, पालमपुर कॉलेज में अधर में लटके कामों को पूरा करवाने की मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पालमपुर इकाई ने पालमपुर में रुके हुए निर्माणकार्यो को जल्द पूरा किए जाने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को ज्ञापन सौंपा.

ABVP palampur submits memorandum
ABVP palampur submits memorandum

By

Published : Dec 16, 2019, 10:52 PM IST

कांगड़ाः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पालमपुर इकाई ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने की मांग को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार को ज्ञापन सौंपा है. विद्यार्थी परिषद ने स्वास्थ्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि महाविद्यालय में रुके हुए निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. पालमपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सचिव अतुल संख्यान ने कहा कि पिछले कई सालों से महाविद्यालय के अंदर बहुत से निर्माणाधीन कार्य पूरे नहीं किए गए हैं. काम पूरे ना होने के कारण महाविद्यालय के छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपने ज्ञापन में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय के खेल प्रांगण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाने की मांग के साथ ही महाविद्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण और पीजी कोर्सेज को भी जल्द शुरू किया जाने की स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है. स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने विद्यार्थियों को मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिया है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री पालमपुर कॉलेज में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आगाज करने के लिए पहुंचे थे.

वीडियो.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े रहे ब्लड प्रेशर के मरीज, जानें इससे बचने के उपाय

ABOUT THE AUTHOR

...view details