हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर ने दी 'मुफ्त' की सौगात, कांग्रेस और 'आप' ने लिया आड़े हाथ

हिमाचल के 75वें स्थापना दिवस पर सीएम जयराम ने चंबा में जैसे ही 125 यूनिट फ्री बिजली और एचआरटीसी बसों में महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट सहित ग्रामीण इलाकों में पानी फ्री करने की घोषणा की,वैसे ही प्रदेश में सियासत का पारा चढ़ (Jairam announcements on Himachal Day)गया. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली से हिमाचल सरकार पर निशाना साधा तो कांग्रेस ने भी जयराम सरकार को आड़े हाथ लिया.

Aap and Congress reaction after cm jairam
हिमचाल में 'मुफ्त' की सौगात पर सियासत

By

Published : Apr 15, 2022, 10:46 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ने हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली-पानी और बसों में महिलाओं को 50 फीसदी छूट देने का ऐलान किया (Jairam announcements on Himachal Day)है. जिसके बाद चुनावी साल में हिमाचल की सियासत उबाल मारने लगी है. कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी तक ने जयराम सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. चंबा में हिमाचल दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में ये बड़े ऐलान करने के कुछ घंटों में ही विपक्ष हमलावर हो गया.

निशाने पर जयराम सरकार - आम आदमी पार्टी को दिल्ली से मनीष सिसोदिया को उतारना पड़ा. आम आदमी पार्टी ने तो यहां तक कह डाला कि पहले भाजपा'मुफ्त' शब्द का उपहास उड़ा रही थी,लेकिन अब केजरीवाल मॉडल की राह पकड़ ली है. जयराम सरकार को केजरीवाल मॉडल का डर सताने लगा है. वहीं,प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेश चौहान ने इसे केजरीवाल मॉडल करार दिया.

हिमचाल में 'मुफ्त' की सौगात पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया.

सभी को साधने की कोशिश- सीएम जयराम ने हाल ही में कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाली को लेकर के किए गए शिमला में बड़े प्रदर्शन की काट के तौर पर बड़ा दांव लगाया है. हर परिवार को 125 यूनिट बिजली निशुल्क (125 unit free electricity in Himachal Pradesh) मिलेगी. इससे साढ़े 11 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. इससे पहले 60 यूनिट तक निशुल्क घरेलू बिजली (free electricity in himachal) की सुविधा दी जा रही थी. वहीं, 50 फीसदी किराए में महिलाओं को छूट देकर आधी आबादी के वोट बैंक को साधने की भी कोशिश की गई है. जानकारों की मानें तो ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ करने का जयराम ठाकुर का फैसला विपक्षी दलों के सपनों पर पानी फेर सकता है.

झांसे में मत आना- दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा कि 'हिमाचल वालों! BJP के झांसे में मत आना! ये सिर्फ चुनाव के डर से फ्री की घोषणा कर रहे हैं. अगर दोबारा भाजपा आ गई तो ये सारी घोषणा वापस ले लेगी, क्योंकि पूरे देश में इन्होंने हर चीज महंगी की है, कभी जनता को राहत नहीं दी. मनीष सीसोदिया ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा की गई घोषणाओं को आम आदमी पार्टी का खौफ करार दिया. उन्होंने (Aam Aadmi Party reaction on CM Jairam announcement) कहा है कि, BJP के मन में AAP से हार का जबरदस्त खौफ है. हिमाचल के CM ने घोषणा की है कि बिजली फ्री करेंगे, गांव में पानी फ्री करेंगे, महिलाओं का बस किराया आधा करेंगे. हर जगह फ्री का मजाक उड़ाने वाले अब चुनाव आते ही केजरीवाल मॉडल की कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं.

हिमचाल में 'मुफ्त' की सौगात पर AAP की प्रतिक्रिया.

फ्री चीजें देने का एक्सपेरिमेंट - कांग्रेस प्रवक्ता नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश में यह पहला फ्री चीजें देने का एक्सपेरिमेंट जयराम सरकार कर रही है. लोग इसको कैसे लेते हैं, यह देखना बाकी है. हिमाचल के लोग स्वाभिमान और आत्मसम्मान वाले हैं और कभी भी लोगों में मुफ्त में लेने की चाह नहीं रही है. मुख्यमंत्री ने घबराहट में आकर बिजली पानी फ्री देने का मॉडल यहां लागू करने जा रहे हैं.नरेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले ही कर्ज के बोझ तले दबी है प्रदेश की पर 70000 करोड़ का कर्ज (Debt on himachal pradesh) है और मुख्यमंत्री चुनावी वर्ष (Himachal Assembly Election 2022) में इस तरह से घोषणा ही करके सत्ता वापसी करने का प्रयास कर रहे हैं जो कि सफल होने वाला नहीं है.

ये भी पढ़ें :'मुफ्त शब्द का उपहास उड़ाने वाली जयराम सरकार केजरीवाल के डर से कर रही फ्री की घोषणाएं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details