शिमला:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
04 दिसंबर 2021 शनिवारमार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष सूर्योदय अमावस्या तिथि दोपहर 01:12 तक उसके उपरांत प्रतिपदा तिथि.
मूल प्रारंभ:- आज 4 दिसंबर शनिवार प्रातः 10:48 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.
मूल समाप्ति:- 06 दिसंबर सोमवार की प्रातः 04:54 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.
सूर्य ग्रहण विशेष:- आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. मंदिर के पट खुले रहेंगे, प्रतिदिन के अनुसार ही पूजा-पाठ किया जाएगा. इसके बावजूद भी गर्भवती महिला सूर्य ग्रहण के समय में अपने ही घर रहें, घर के बाहर ना निकलें.
सूर्य ग्रहण का समयः- सुबह 10:59 से शुरू होगा, जो दोपहर 03:07 मिनट पर समाप्त होगा.
नक्षत्रः अनुराधा नक्षत्र प्रातः 10:48 तक उसके उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र.
राशिः वृश्चिक राशि पूर्ण रात्रि तक.
ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है हिमाचल सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
शुभ:- प्रातः 08:06 से 09:27 प्रातः तक
चर सामान्य:- दोपहर 12:09 से 01:30 दोपहर तक