हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Aaj Ka Panchang 4 December 2021: सूर्य ग्रहण पर क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

By

Published : Dec 4, 2021, 5:51 AM IST

Aaj Ka Panchang: हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. जानिए मध्य भारत के ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से आज का पंचांग.

Aaj Ka Panchang 4 December 2021
आज का पंचांग 4 दिसंबर 2021

शिमला:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.

04 दिसंबर 2021 शनिवारमार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष सूर्योदय अमावस्या तिथि दोपहर 01:12 तक उसके उपरांत प्रतिपदा तिथि.

मूल प्रारंभ:- आज 4 दिसंबर शनिवार प्रातः 10:48 से ज्येष्ठा नक्षत्र के 27 दिन के बड़े मूल प्रारंभ हो रहे हैं.

मूल समाप्ति:- 06 दिसंबर सोमवार की प्रातः 04:54 तक मूल रहेंगे उसके उपरांत मूल समाप्ति.

सूर्य ग्रहण विशेष:- आज साल का अंतिम सूर्य ग्रहण जो भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिसकी वजह से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. मंदिर के पट खुले रहेंगे, प्रतिदिन के अनुसार ही पूजा-पाठ किया जाएगा. इसके बावजूद भी गर्भवती महिला सूर्य ग्रहण के समय में अपने ही घर रहें, घर के बाहर ना निकलें.

सूर्य ग्रहण का समयः- सुबह 10:59 से शुरू होगा, जो दोपहर 03:07 मिनट पर समाप्त होगा.

नक्षत्रः अनुराधा नक्षत्र प्रातः 10:48 तक उसके उपरांत ज्येष्ठा नक्षत्र.

राशिः वृश्चिक राशि पूर्ण रात्रि तक.

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी तरह सतर्क है हिमाचल सरकार: महेंद्र सिंह ठाकुर

शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन

शुभ:- प्रातः 08:06 से 09:27 प्रातः तक

चर सामान्य:- दोपहर 12:09 से 01:30 दोपहर तक

लाभ:- दोपहर 01:30 से 02:52 दोपहर तक

अमृत:- दोपहर 02:52 से 04:13 शाम तक

शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि

लाभ:- शाम 05:34 से 07:13 रात तक

शुभ:- रात 08:52 से 10:31 रात तक

अमृत:- रात 10:31 से 12:10 रात तक

चर सामान्य:- रात 12:10 से 01:48 रात तक

लाभ:- रात 05:06 से 06:45 अगले दिन की प्रातः तक

अभिजीत मुहूर्तः दिन के 11:48 से 12:31 दोपहर तक

आज का शुभ अंकः 1, 3, 5, 7

राहुकालःप्रातः 09:27 से 10:48 प्रातः तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.

दिशाशूलः आज के दिन पूर्व दिशा यात्रा करने की मनाई है अगर जाना जरूरी हो तो घर से लौंग खाकर निकले कार्य में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी वाकनाघाट के प्रवीण मौत मामले की जांच, दिए ये आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details