नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को केंद्र सरकार ने 15 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए हैं. इन वेंटिलेटर्स में से 8 वेंटिलेटर्स को आईसीयू में स्थापित कर दिया गया है. शेष वेंटिलेटर भी जल्द ही इंस्टॉल किए जाएंगे.
वेंटिलेटर के मिलने से अब यहां कोरोना समेत गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए मरीजों को सुविधा मिल सकेगी. दरअसल हाल में कोरोना काल के बीच केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को 500 वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए थे, जिसमें से 15 वेंटिलेटर नाहन मेडिकल कॉलेज को दिए गए हैं. अब तक नाहन मेडिकल कॉलेज के पास एकमात्र वेंटिलेटर उपलब्ध था, लेकिन अब नए वेंटिलेटर मिलने के बाद इनकी संख्या 16 हो गई है.
नाहन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनके महिंद्रु ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में अब कुल वेंटिलेटर की संख्या 16 हो गई है. यदि कोई भी कोरोना मरीज या अन्य गंभीर बीमारी से जुड़ा व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में आता है, तो उनके लिए आईसीयू में वेंटिलेटर की पूरी सुविधा है. 8 वेंटिलेटर स्थापित कर दिए गए है. यदि जरूरत पड़ी तो अन्य को भी इंस्टॉल करवा दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि वेंटिलेटर की सुविधा न के बराबर होने के कारण यहां से गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता था लेकिन अब ऐसे मरीजों का यहीं पर उपचार हो सकेगा. वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने के लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सरकार का आभार भी व्यक्त किया है.
ये भी पढ़ें:किन्नौर में ITBP जवानों से मिले रामस्वरूप, बोले: नेटवर्क की समस्या पर PM से करूंगा बात