हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला के कई अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, महिला संगठन ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

जिला के कई अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को लेकर महिला संगठन ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. महिला समिति ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.

By

Published : Aug 11, 2019, 6:57 PM IST

प्रदर्शन

नाहन: जिला सिरमौर के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर में जनवादी महिला समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को ददाहू सिविल अस्पताल में महिलाओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया.

महिला समिति की राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर का कहना था कि डॉक्टरों की कमी के चलते यहां आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही हाल जिला के अन्य अस्पतालों सहित सीएचसी व पीएचसी का भी है. महिला समिति ने सरकार को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सुविधाओं में सुधार नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.

महिला समिति ने जहां विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग की है, वहीं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं भी जल्द से जल्द मुहैया करवाने का सरकार से आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details