पांवटा साहिबः रक्षाबंधन के त्योहार पर कोरोना वायरस महामारी का खासा असर देखा जा रहा है. कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी त्योहार फीके पड़ रहे हैं, लेकिन जिला में राखी का त्यौहार एक अलग अंदाज में मनाया गया. इस बार महिलाओं ने ज्यादातर राखियां घरों में ही बनाई. वहीं, लोगों ने मिठाइयां भी अपने घरों में ही बनाई.
राखी के इस पावन अवसर बहनों ने घर पर रहकर ही मनाया. जहां हर साल भाई -बहन राखी के त्योहार पर बाजारों में घूमा करते थे. वहीं, इस बार घरों में ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस त्योहार को मनाया गया. इस दौरान बहनों ने ईश्वर से भाईयों के अच्छे स्वाथ्य और लंबी उम्र की कामना की.