हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास किया. बता दें कि करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह हॉकी एस्ट्रोटर्फ (Hockey Astroturf in nahan) प्रदेश का दूसरा एस्ट्रोटर्फ मैदान होगा.

Hockey Astroturf in nahan
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास

By

Published : May 8, 2022, 6:19 PM IST

नाहन: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले व खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ का शिलान्यास किया. करीब 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह हॉकी एस्ट्रोटर्फ प्रदेश का दूसरा एस्ट्रोटर्फ मैदान होगा. दरअसल हरियाणा की सीमा के साथ सटे औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से लेकर माजरा क्षेत्र तक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हजारों की संख्या में जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. तत्पश्चात अनुराग ठाकुर ने माजरा स्कूल में शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को अपने बीच पाकर खासकर युवा वर्ग बेहद उत्साहित नजर आया.

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा क्या है कि अन्य राज्यों की अपेक्षा हिमाचल के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैडल नहीं जीत पाते हैं, जिस पर कहीं न कहीं बड़ी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है. अन्य राज्यों की तुलना में यहां के खिलाड़ी सुविधाओं के अभाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते. अनुराग ठाकुर ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खेलों के क्षेत्र में सुविधाओं की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.

वीडियो.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में भी 5-6 स्टेडियम बनाए, लेकिन उसके बदले में सराहना की बजाय उन पर 5-6 मुकदमे जरूर दर्ज हो गए. लिहाजा 15 साल मुकदमे लड़ने में चले गए. यहां तक की अपनी सरकार आने के बाद भी साढ़े 3 साल सुप्रीम कोर्ट में मुकदमे समाप्त हुए. ऐसे में किसी को कुछ करने का क्या प्रेरणा मिलेगी. आखिरकार यह मैदान खिलाड़ियों के लिए ही बनाए है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 क्रिकेट अकादमियों में से 40 से 45 बनाकर दे दी गई है. शेष भी जल्द बनाकर देंगे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का विस्तार से जनता के बीच रखे. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 70 सालों में जो काम वो नहीं कर पाएं, वो देश में मोदी सरकार ने महज 8 साल में कर दिखाए है. प्रदेश में भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार शानदार कार्य कर रही है, जिसकी वजह से आज हमारा हिमाचल आगे बढ़ रहा है.

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज केंद्र में बीजेपी की सरकार है, तो प्रदेश को भी उसका लाभ मिल रहा है. देश में जब मनमोहन सरकार थी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार थी, तो भी प्रदेश को वो लाभ नहीं मिले थे, जो आज मोदी सरकार में प्रदेश को मिल रहे हैं. केंद्र में भाजपा की सरकार आई, तो हिमाचल का भी भाग्य खुला है. अनुराग ठाकुर ने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि यदि पार्टी और सरकार को ओर ताकतवर बनाना हैं, तो फिर से भाजपा की सरकार का बनाना है. ऐसे में जब सब एकजुट होकर काम करेंगे, तो पहले से बड़ी जीत 2022 में भाजपा दर्ज करेगी.

इससे पूर्व जनसभा को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता व नाहन भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रताप ठाकुर ने संबोधित किया और माजरा में हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details