नाहन: हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा के चुनाव होने है. ऐसे में जहां प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से हिमाचल में 'सदस्यता अभियान' चलाया जा रहा (Himachal Congress Membership Campaign) है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने सराहां जोन का दौरा किया और सांपर, बनाह की सेर एवं सराहां पोलिंग बूथ की बैठक भी ली, जहां उन्होंने कार्यकताओं की समस्या भी (Ganguram Musafir in nahan) सुनीं.
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य ठप (Ganguram Musafir on Jairam Government) पड़े है. सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. आम जनमानस महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है. सरकार और उसके नुमांइदे सिर्फ अपनी वाहवाही करने में मस्त हैं.
मुसाफिर ने कहा कि बहुत से उद्घाटन व शिलान्यास दो से तीन बार किए जा रहे हैं. सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग करके प्रदेश को दिन प्रतिदिन कर्ज में डुबाया जा रहा है. धरातल पर कोई विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं. मुसाफिर ने कहा कि सड़कों की हालत दयनीय है. अस्पतालों में कहीं पर पूरा स्टाफ नहीं है. आम जनमानस को सिर्फ आंकड़ों के जाल से गुमराह किया जा रहा है. सभी वादे जुमले साबित हुए हैं. सरकार और उनके नुमाइंदों ने अपना कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है.
कांग्रेस नेता ने कार्यकर्ताओं से सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है. इस दौरान सराहां पंचायत के 20 लोग भाजपा छोड़ कांग्रेस (himachal bjp workers join congress) में शामिल हुए. इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष बेलीराम शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष उषा तोमर, अनिल ठाकुर , पूर्ण ठाकुर जोन अध्यक्ष, प्रणेश ठाकुर, मोनी ठाकुर, सुधीर ठाकुर, राजेश ठाकुर, सुरेंद्र, क्षमा दत्त जगमोहन सिंह, धर्म सिंह श्यामलाल फरमाहे सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बजट सत्र तक अधिकारियों व कर्मचारियों के तबादलों पर रोक, अधिसूचना जारी